30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान ने हाल ही में फिल्म लगान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब इस फिल्म को बनाया जा रहा था, तब जावेद अख्तर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि फिल्म नहीं चलेगी। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने यह भी कहा था कि जिन फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने नैरेटर का रोल किया था, वे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती थीं।
इंडिया टुडे से बातचीत में आमिर खान ने कहा, लगान को बनाना उनके लिए एक बहुत ही डरावना अनुभव था। लेकिन उनकी चिंता उस समय और भी ज्यादा बढ़ गई जब जावेद अख्तर ने उन्हें फोन किया और पूछा, तुम यह फिल्म क्यों बना रहे हो? यह फिल्म नहीं चलेगी। जावेद ने लगान के खिलाफ तमाम बातें गिनाई। उन्होंने कहा था, स्पोर्ट्स फिल्म कभी नहीं चलती, क्रिकेट पर बनी फिल्म तो बिल्कुल नहीं चलती और तुम अवधी में बोल रहे हो, कौन समझेगा कि तुम क्या कह रहे हो?’

जावेद का एक और तर्क था कि सब लोग DKNY के कपड़े पहनकर स्विट्जरलैंड में शूट कर रहे हैं, जबकि तुम एक गांव में धोती पहनकर शूट कर रहे हो। उन्होंने यह भी कहा था कि तुमने अमिताभ बच्चन को फिल्म का नैरेटर बनाया है। तो जाहिर है, जिन भी फिल्मों में अमिताभ ने वॉयस ओवर दिया है, वे फ्लॉप हो गई हैं।’
आमिर ने आगे कहा कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म के लिए प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने भी वही बात कही। उन्होंने कहा था, ‘मैं कर दूंगा, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जिस भी फिल्म को मैं नैरेटर रहा हूं, वो फिल्में नहीं चल पाई। तो आप ये ध्यान में रख लीजिए। बाकी, मैं कर दूंगा।’, आमिर की मानें तो उन्हें इस फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा था।

बता दें, लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसे 2002 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अवॉर्ड जीत नहीं सकी।
Source link
#आमर #खन #न #सनय #फलम #लगन #स #जड #कसस #बल #जवद #अखतर #न #कह #थ #नह #चलग #फलम #बग #ब #क #आवज #ह #त #पकक #फलप
2025-03-09 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fjaved-akhtar-told-aamir-khan-that-lagaan-would-flop-if-amitabh-bachchan-narrated-it-134607979.html