30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान को उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में एक इवेंट के में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसमें एक्टर की कई फिल्में दिखाई जाएंगी।
शुरू से मेरे अंदर नहीं बोलने की हिम्मत है- आमिर
आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फेस्टिवल को लेकर बात की। इस दौरान एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मैंने अपने करियर के सबसे बुरे समय में भी, ‘नहीं’ कहने की हिम्मत रखी। इसलिए मैं अब तक इस तरह बिहेव करता हूं। अगर मैंने उस समय में कॉम्प्रोमाइज कर लिया होता, तो मेरा पूरा करियर कॉम्प्रोमाइज पर ही टिका रह जाता।’

आमिर खान और जावेद अख्तर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए।
महेश भट्ट की फिल्म को न कहा था- आमिर
अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में शेयर करते हुए आमिर ने बताया कि उन्हें महेश भट्ट ने एक फिल्म ऑफर की थी। ‘मुझे जीवन के सबसे बुरे दौर में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली थी। लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई। मैंने हिम्मत करके महेश भट्ट को यह बात बताई।’

बचपन से ही कहानियां सुनना पसंद था- आमिर
आमिर ने बताया कि उन्हें कहानियां सुनने का बहुत शौक था। उन्होंने कहा- मुझे बचपन से ही कहानियां सुनना बहुत पसंद था। जब मैं 5 साल का था, जब भी कोई मेरे पिता को कहानियां, कॉन्सेप्ट या पूरी स्क्रिप्ट सुनाने आता था तो मैं पर्दों के पीछे छिप जाता था और कहानियां सुनता था। मेरे पिता को भी एहसास हो गया था कि मैं पीछे छिप जाता हूं। कुछ समय बाद वो मुझे सामने बैठाने लगे। मुझसे मेरा ख्याल भी पूछा जाने लगा। मेरी मां मुझसे पूछा करती थी कि क्या मैं उस दिन फिल्म की कहानी सुनने के लिए फ्री हूं या नहीं। मैंने कभी फिल्मों को एक्टर के तौर पर नहीं सोचा। मैं फिल्मों को इस तरह सुनता था कि वे फिल्म के तौर पर कैसी होंगी।

जावेद अख्तर ने की आमिर की तारीफ
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान के साथ जावेद अख्तर भी शामिल हुए थे। एक्टर की तारीफ करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘इतने सारे किरदार हैं कि मुझे डर है कहीं मैं कुछ भूल न जाऊं। आमिर का जन्म 1965 में हुआ और मैंने भी 1965 में बॉलीवुड में काम शुरू किया था। आमिर ने अपनी पहली फिल्म में मेरे द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पर काम किया था। मैं पंचगनी में नासिर हुसैन के लिए ‘फर्याज’ फिल्म लिख रहा था। तभी मैंने आमिर को देखा और तुरंत नासिर से कहा कि यह लड़का एक स्टार है और इसकी शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से होनी चाहिए।’ उन्होंने आगे बताया- आमिर की पहली फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने लिखी थी और मेरे बेटे फरहान की पहली फिल्म भी आमिर के साथ थी।
आमिर अपने काम में रिस्क लेते हैं- जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘सिर्फ आमिर ही ऐसे किरदारों और कहानियों पर यकीन कर सकते थे। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म की जबकि उनके साथ पहले एक फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी। हर एक्टर उन्हीं डायरेक्टर्स के साथ काम करता है, जिनकी फिल्में हिट रही हों, लेकिन आमिर वो रिस्क लेते हैं जो कोई और नहीं ले सकता।’

आमिर के बर्थडे पर होगा फिल्म फेस्टिवल
बता दें, पीवीआर सिनेमा ने भारतीय सिनेमा पर आमिर खान को सम्मान देने के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल अनाउंस किया है। यह इवेंट 14 मार्च को आमिर के बर्थडे पर शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। एक्टर के फैंस को सिनेमाघरों में उनकी कुछ फेमस फिल्में देखने का मौका मिलेगा।
Source link
#आमर #खन #सनम #क #जदगर #क #टरलर #लनच #इवट #म #एकटर #न #बतय #महश #भटट #क #फलम #क #कहन #पसद #नह #आई #त #मन #कर #दय
2025-03-09 14:34:38
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftrailer-launch-of-aamir-khan-magician-of-cinema-134614286.html