0

आम आदमी पार्टी ने सीएम-कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन: धान की एमएसपी बढ़ाने की मांग की, कहा- सीएम अपना वादा निभाएं – Mauganj News

कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

मऊगंज में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष भोला भारती के नेतृत्व में 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। कलेक्टोरेट पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इसमें धान की एमएसपी 3100 रुपए करने की मांग की गई।

.

ज्ञापन में मांग की गई है कि साल 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दल की गारंटी थी कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। धान की एमएसपी 3100 रुपए करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा था कि केन्द्र सरकार किसानों की दशा, दिशा सुधारने के लिए संकल्पित है। विधानसभा देवतालाब मन्दिर मुख्य द्वार से आस-पास व दूर तक शौचालय नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।

आम आदमी पार्टी जिला इकाई मऊगंज ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि सरकार अपनी गारंटी को पूरी करे।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर ज्ञापन दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Faam-aadmi-party-submitted-a-memorandum-to-cm-collector-134023243.html
#आम #आदम #परट #न #सएमकलकटर #क #नम #सप #जञपन #धन #क #एमएसप #बढ़न #क #मग #क #कह #सएम #अपन #वद #नभए #Mauganj #News