0

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का ऐलान: हरमनप्रीत और रेणुका को आराम दिया; मंधाना को कप्तानी; 10 जनवरी से वनडे सीरीज

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का ऐलान: हरमनप्रीत और रेणुका को आराम दिया; मंधाना को कप्तानी; 10 जनवरी से वनडे सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा की। 10 जनवरी से शुरू हो 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया है।

सोमवार को BCCI ने बताया स्मृति मंधाना इस सीरीज के लिए विमेंस टीम की कप्तानी करेंगी। जबकि ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा उप-कप्तान होंगी। तीनों वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होंगे।

मंधाना शानदार फॉर्म में पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मंधाना अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगी। मंधाना कैरबियाई विमेंस के खिलाफ टी-20 में 193 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही थी। उन्होंने 64.33 की औसत और 159.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

वहीं वनडे में वह हरलीन देयोल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने 88.10 की स्ट्राइक रेट और 49.33 की औसत से 148 रन बनाए। लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाली हरलीन अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जमाया।

BCCI ने इस सीरीज के लिए भी शेफाली वर्मा को नहीं चुना है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग करते दिख सकती हैं।

BCCI ने इस सीरीज के लिए भी शेफाली वर्मा को नहीं चुना है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग करते दिख सकती हैं।

वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया दिसंबर में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराया था। आयरलैंड के खिलाफ इंडियन विमेंस टीम 3 मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों के लिए भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#आयरलड #क #खलफ #भरतय #महल #टम #क #ऐलन #हरमनपरत #और #रणक #क #आरम #दय #मधन #क #कपतन #जनवर #स #वनड #सरज