डबलिन: आयरलैंड में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है। सांसदों की ओर से गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में औपचारिक रूप से मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद बुधवार को माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल’ पार्टी ने सबसे अधिक सीटें जीती थीं, लेकिन उसे इतनी सीट नहीं मिली थी कि वह अपने बलबूते सरकार बना सके।
इस बात पर बनी है सहमति
कई सप्ताह की बातचीत के बाद, लंबे समय से प्रभावी दक्षिणपंथी पार्टियां ‘फियाना फेल’ और ‘फाइन गाएल’ कई निर्दलीय सांसदों के समर्थन से गठबंधन बनाने पर सहमत हो गईं। समझौते के तहत, मार्टिन (64) तीन साल के लिए प्रधानमंत्री होंगे, जबकि ‘फाइन गाएल’ के साइमन हैरिस उपप्रधानमंत्री होंगे। इसके बाद दोनों नेता शेष दो वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने-अपने पद बदलेंगे।
29 नवंबर को हुए थे चुनाव
दोनों दलों के सदस्यों ने सरकार के समझौते की पुष्टि कर दी है और अब संसद के निचले सदन ‘डेल’ के सदस्यों द्वारा मार्टिन के नाम की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। आयरलैंड में 29 नवंबर को हुए चुनाव में ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी। (एपी)
यह भी पढ़ें:
बैड लक से बचने का तरीका, जानें क्यों चीनी नववर्ष के दौरान लाल अंडरवियर पहनने की है परंपरा
चीन पर नकेल कसने की तैयारी! ट्रंप ले सकते हैं बड़ा फैसला; ‘ड्रैगन’ को लगेगा झटका
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Feurope%2Fireland-is-finally-set-to-get-new-government-led-by-micheal-martin-2025-01-22-1107391
#आयरलड #म #बड #सयस #हलचल #मइकल #मरटन #दसर #बर #बनग #परधनमतर #India #Hindi