बैतूल का आयुष विभाग अगले एक महीने तक पूरे जिले में प्रकृति परीक्षण अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत बुधवार से हुई। इस दौरान जिले भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का परीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में विशेषज्ञों द्वारा लोगों की प्रकृति (वात, पित्त,
.
आयुष अधिकारी डॉ.योगेश चौकीकर ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रकृति का परीक्षण करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करना है। डॉ. तरुलता आठनेरे ने बताया कि आयुर्वेद में प्रकृति परीक्षण का महत्व बहुत अधिक है। यह अभियान नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार और उनकी शारीरिक संरचना को समझने में मदद करेगा।
घर-घर जाकर होगा परीक्षण
अभियान के दौरान आयुष विभाग में पदस्थ सभी आयुष चिकित्सा अधिकारी, संविदा आयुष चिकित्सा अधिकारी और सीएएमओ की टीम जिलेभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का परीक्षण करेगी। इस प्रक्रिया में विशेषज्ञों द्वारा लोगों की प्रकृति (वात, पित्त, कफ) का आकलन कर स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए जाएंगे।
#आयष #वभग #क #परकत #परकषण #अभयन #शर #घरघर #जकर #लग #म #वत #पतत #कफ #क #जच #करग #वशषजञ #Betul #News
#आयष #वभग #क #परकत #परकषण #अभयन #शर #घरघर #जकर #लग #म #वत #पतत #कफ #क #जच #करग #वशषजञ #Betul #News
Source link