आगामी 13 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर आरएसएस ‘एक थैला-एक थाली’ अभियान चला रहा है। अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शहर के शासकीय आदर्श कॉलेज स्टाफ ने संघ के पदाधिकारियों को स्टील की 85 था
.
इस दौरान सभी लोगों ने पर्यावरण को प्लास्टिक और प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ को पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि थैला और थाली अभियान चला रहा है। जिसके लिए घर-घर से थैला और थाली का संग्रह किया जा रहा है, जिसे कुंभ में निशुल्क वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल, डॉ.धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ.कृष्ण कुमार सातनकर ,प्रो.अंतिमा कनेरिया, प्रो. सरला माथनकर, प्रो.पूजा आर्य, डॉ. टीआर.पटेल डॉ.अंजली जिझौतिया उपस्थित रहे।
#आरएसएस #क #एक #थलएक #थल #अभयन #शसकय #आदरश #कलज #क #सटफ #न #पदधकरय #क #भट #क #सटल #क #थलय #Harda #News
#आरएसएस #क #एक #थलएक #थल #अभयन #शसकय #आदरश #कलज #क #सटफ #न #पदधकरय #क #भट #क #सटल #क #थलय #Harda #News
Source link