फोटो अप्रैल 2024 की है। संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर आकर रेल से रवाना हुए थे।
इंदौर में 3 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घोष वादन कार्यक्रम होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत इसमें शामिल होंगे। दशहरा मैदान में होने वाले इस आयोजन में 15 हजार से ज्यादा स्वयं सेवक और आम लोग शामिल होंगे।
.
भागवत इस दौरान संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वयं सेवकों को सेवा, समाज से जुड़ने सहित कई मुद्दों पर संदेश देंगे। इंदौर में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा। खास बात यह है कि मालवा प्रांत देशभर में सबसे प्रमुख क्षेत्रों में से एक बन रहा है, जहां संघ लगातार खुद को मजबूत कर रहा है। संघ के इस घोष वादन कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्वयं सेवकों का अभ्यास भी शुरू हो गया है।
आयोजन में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे, संघ देगा निमंत्रण
इंदौर में संघ इस आयोजन को न केवल संख्या और व्यवस्था संचालन, बल्कि अनुशासन के लिहाज से भी आदर्श बनाने की तैयारी में जुटा है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन को देखने के लिए लोग भी जा सकेंगे। इसके लिए संघ घर-घर आमंत्रण भी देगा। इसी महीने से बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में संघ के मालवा प्रांत के चयनित 1000 स्वयंसेवकों का घोष शिविर 31 दिसंबर से शुरू होगा, जो 3 जनवरी 2025 को खत्म होगा। इसी शिविर का प्रकट कार्यक्रम इंदौर के दशहरा मैदान में 3 जनवरी 2025 को होगा। इसमें 1000 स्वयंसेवक घोष की प्रस्तुति सरसंघचालक के समक्ष देंगे।
इस कार्यक्रम में इंदौर महानगर के स्वयंसेवक सपरिवार उपस्थित रहेंगे। शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, चिकित्सक, प्रोफेशनल्स, खिलाड़ी, कलाकार, व्यवसायी को आमंत्रित किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fsanghs-proclamation-will-be-held-on-3-january-134111383.html
#आरएसएस #क #घष #वदन #जनवर #क #इदर #म #महन #भगवत #हग #शमल #हजर #स #जयद #सवयसवक #जटग #आम #नगरक #क #भ #नमतरण #Indore #News