0

आरएसएस के 554 प्रचारक 31 से जुटेंगे ग्वालियर में, माेहन भागवत और होसबाले भी लेंगे भाग

प्रचारक वर्ग में कई विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी, इसमें मजदूर, किसान, विद्यार्थी तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्यों पर आपस में चर्चा की जाएगी।

By shashikant Tiwari

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 08:26:04 PM (IST)

Updated Date: Sat, 26 Oct 2024 08:26:04 PM (IST)

सरसंघचालक डा. मोहन भागवत।

HighLights

  1. विभिन्न क्षेत्र में चल रहे संघ के कार्यों पर चर्चा व प्रशिक्षण होगा।
  2. इस कार्यक्रम से ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी।
  3. सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकर्ता ही भाग ले रहे है।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विविध संगठन प्रचारक वर्ग 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक ग्वालियर में होने जा रहा है। इसमें 31 संगठनों के 554 प्रचारक भाग लेंगे। सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। वर्ग में वे कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं।

यह एक प्रशिक्षण वर्ग होगा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र व वर्ग के बीच संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी। यहां मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्यों पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि यह यह अखिल भारतीय वर्ग प्रति चार-पांच वर्ष में एक बार होता है। वर्ग में व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव साझा किए जाएंगे। सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे।

राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों, दिव्यांगजनों, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमंतु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे अन्यान्य विषयों पर निरंतर सक्रिय ये सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में मंथन करेंगे।

Source link
#आरएसएस #क #परचरक #स #जटग #गवलयर #म #महन #भगवत #और #हसबल #भ #लग #भग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-554-rss-pracharaks-will-gather-in-gwalior-from-31st-mohan-bhagwat-and-hosabales-will-also-participate-8356931