0

आरजीपीवी: पीएचडी में प्रवेश के लिए कल से नहीं होंगे इंटरव्यू – Bhopal News

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्या लय (आरजीपीवी) ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा आयोजित कर ली है। लेकिन इंटरव्यू की प्रक्रिया अटक गई है। यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। इस पर उम्मीदवारों ने आपत्ति दर

.

विश्वविद्यालय प्रशासन इन आपत्तियों को दूर कर प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इस संबंध में एग्जाम कंट्रोलर प्रो. प्रशांत जैन ने सूचना जारी कर बताया है कि आपत्तियों का समाधान कर परिणाम जारी किए जाएंगे। इसलिए इंटरव्यू भी तय समय पर नहीं हो सकेंगे।

इंटरव्यू के लिए नई तारीख दोबारा घोषित की जाएगी। पहले इंटरव्यू 27 और 28 जनवरी को होने थे। इसलिए उम्मीदवार विवि के अधिकृत पोर्टल को देखते रहें। उधर, आरजीपीवी द्वारा पीएचडी में प्रवेश वर्तमान में लागू ऑर्डिनेंस के तहत दिए जा रहे हैं। जबकि यूजीसी रेगुलेशन-2022 लागू किया जाना था। अब देखना होगा कि क्या विवि एडमिशन देने से पहले यूजीसी का नया रेगुलेशन लागू करेगा या नहीं।

#आरजपव #पएचड #म #परवश #क #लए #कल #स #नह #हग #इटरवय #Bhopal #News
#आरजपव #पएचड #म #परवश #क #लए #कल #स #नह #हग #इटरवय #Bhopal #News

Source link