.
कंपू पर रोड किनारे बैठ कर वाहनों से संबंधित कार्य कर रहे हैं। एजेंट फुटपाथ पर छतरी लगाकर बैठे हैं। कई एजेंटों ने अपनी कार में ही कार्यालय बना रखा है। सड़क पर कार रखकर वे सभी काम करते हैं। एजेंटों ने कुर्सी, टेबल सहित अन्य फर्नीचर भी अस्थाई रूप से लगा रखा है।
लर्निग, परमानेंट, रिन्युअल सहित सभी काम हो रहे
हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर बैठे ये एजेंट लर्निग, परमानेंट लाइसेंस, वाहनों का रिन्युअल, पोल्यूशन सर्टिफिकेट सहित सभी काम कर रहे हैं। वाहन मालिक भी सिरोल जाने से बचने के लिए यहीं आकर वाहन से संबंधित सभी काम करवा रहे हैं। गौरतलब है कि सिरोल स्थित आरटीओ कार्यालय शहर से दूर बड़ा गांव हाइवे के पास है। ऐसे में एजेंट वहां जाने से बच रहे हैं। जिस पहाड़ी पर कार्यालय बना हुआ है वहां न तो कोई मार्केट है और न ही बैठने के लिए कोई जगह।
कंपू में आरटीओ के पुराने भवन के बाहर बैठे एजेंट।
ग्वालियर }डीबी स्टार
आरटीओ कार्यालय को कंपू से शिफ्ट हुए कई साल हो गए हैं लेकिन एजेंटों ने अपना कब्जा यहां से नहीं छोड़ा है। यह परिसर अब हजार बिस्तर अस्पताल के अंडर में है लेकिन इन एजेंट को यहां से हटाया नहीं जा पा रहा है। सभी एजेंट सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण किए बैठे हैं। जिस ऐतिहासिक भवन में आरटीओ कार्यालय संचालित होता था उसमें अब ताले लगे हैं लेकिन एजेंट अपने पूरे ताम-झाम के साथ वहीं बैठ रहे है।
#आरटओ #करयलय #शफट #लकन #नह #हट #रह #एजट #क #अतकरमण #Gwalior #News
#आरटओ #करयलय #शफट #लकन #नह #हट #रह #एजट #क #अतकरमण #Gwalior #News
Source link