3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आराध्या बच्चन हाल ही में धीरू भाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में हुए एक प्ले का हिस्सा बनी थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ पहुंचे थे। अब आराध्या के दादा जी अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफों में कसीदे पढ़े हैं।
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार शाम अपने ब्लॉग में आराध्या की परफॉर्मेंस की तारीफ कर लिखा,बच्चे, उनकी मासूमियत और माता-पिता की उपस्थिति में अपना बेस्ट परफॉर्म करने की चाहत, कितना आनंददायक है। और जब वे हजारों लोगों के साथ आपके लिए परफॉर्म करते हैं, तो ये सबसे ज्यादा आनंददायक अनुभव होता है। आज ऐसा ही हुआ है। अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि एक दिन का रेस्ट लेने के बाद वो काम पर लौटने वाले हैं।
बेटी के लिए साथ पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक, साथ किया डांस
हाल ही में स्कूल फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चों की परफॉर्मेंस के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान ने भी स्कूल के बच्चों के साथ जमकर डांस किया है।
अमिताभ बच्चन के साथ बैठी थीं ऐश्वर्या
आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या की मां वृंदा भी पहुंची थीं। फंक्शन से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ऐश्वर्या, बिग बी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
तलाक की खबरें उड़ने के बाद ये पहली बार है जब बिग बी और ऐश्वर्या साथ दिखे हैं।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीरों का एक कारण ये भी है कि बीते कुछ दिनों से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं। हालांकि अब कपल ने साथ बेटी के लिए स्कूल पहुंचकर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है। ऐश्वर्या और अमिताभ की तस्वीरें भी साफ कर रही हैं कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच दूरियां नहीं हैं।
………………………………
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
अनबन की खबरों के बीच साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक:एक्टर ने जेंटलमैन की तरह रखा पत्नी का ख्याल; अमिताभ बच्चन भी थे मौजूद
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ख्याल रखते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी एक बार फिर दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं। पूरी खबर पढ़िए…
बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए शाहरुख:तैमूर-आराध्या को चीयर करती दिखीं करीना-ऐश्वर्या; बच्चों के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे थे स्टार्स
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 19 दिसंबर को एनुअल डे फंक्शन था। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। बच्चन परिवार से लेकर शाहरुख खान का परिवार भी वहां मौजूद था। इसके अलावा, करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर को चीयर करती नजर आईं। पूरी खबर पढ़िए…
Source link
#आरधय #क #परफरमस #दख #भवक #हए #अमतभ #बचचन #कह #मबप #क #मजदग #म #बचच #क #बसट #परफरम #करन #खश #क #बत #ऐशवरयअभषक #न #भ #सथ #कय #डस
2024-12-21 04:38:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famitabh-bachchan-got-emotional-after-seeing-aaradhyas-performance-134158157.html