0

आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे फौजी का जोरदार स्वागत: ढोल-नगाड़ों की धुन पर गांव में निकाला जुलूस, हनुमान मंदिर पर हुआ भोज – shajapur (MP) News

शाजापुर के आर्मी की 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार अपने गांव आए फौजी दीपक राजपूत का ग्राम डूंगरगांव में भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों की धुन पर गांव में जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों के द्वारा गांव में बाहर से आए अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की

.

इस मौके पर करणी सेना परिवार के संगठन मंत्री भीमसिंह बना ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि दीपक सिंह राजपूत ने कड़ी मेहनत की और आज वह राष्ट्र सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया है। इस अवसर पर करणी सेना परिवार के जिला मीडिया प्रभारी सोनू बना सांपखेड़ा, संदीप प्रजापति, सरपंच करणसिंह सागडिय़ा, सरपंच तौफानसिंह, अजय बना, तहसील अध्यक्ष अर्जुनसिंह दुधाना, सुरेंद्रसिंह, शेरसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fa-warm-welcome-to-the-soldier-who-returned-after-completing-his-army-training-134076124.html
#आरम #क #टरनग #पर #कर #लट #फज #क #जरदर #सवगत #ढलनगड #क #धन #पर #गव #म #नकल #जलस #हनमन #मदर #पर #हआ #भज #shajapur #News