आर प्रज्ञानानंदा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को हरा रचा इतिहास
Last Updated:
आर प्रज्ञानानंदा ने डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज खिताब जीता, पहली बार किसी भारतीय ने यह खिताब जीता है. दोनों ने अंतिम दौर में टाई-ब्रेकर सेट किया था.
हाइलाइट्स
- आर प्रज्ञानानंदा ने डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स जीता.
- पहली बार किसी भारतीय ने टाटा स्टील मास्टर्स खिताब जीता.
- प्रज्ञानानंदा ने सडन डेथ मुकाबले में डी गुकेश को हराया.
नई दिल्ली. टाटा स्टील मास्टर्स में नया इतिहास लिखा गया है. पहली बार किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. आर प्रज्ञानानंदा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को सडन डेथ के मुकाबले में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज खिताब जीता. रविवार को अंतिम दौर के अंत में टाई-ब्रेकर सेट किया. टूर्नामेंट के विजेता का फैसला बेहद नाटकीय ढंग से हुआ. फैंस को मैच के दौरान पूरा ड्राम देखने को मिला.
गुकेश ने विश्व चैंपियन के रूप में अपना पहला खेल हारते हुए अपने साथी अर्जुन एरिगैसी के ऊर्जावान खेल के सामने झुक गए, जबकि प्रज्ञानानंदा विन्सेंट केमर के खिलाफ हार गए, जिनकी तकनीक अंतिम दिन बेहतरीन थी. दिलचस्प बात यह है कि शतरंज प्रेमियों को 2013 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट की याद दिलाई गई, जहां नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ने एक साथ बढ़त बनाई थी लेकिन दोनों हार गए थे. अंत में बहुत सारा ड्रामा हुआ क्योंकि गुकेश ने एक गलती की और प्रज्ञानानंदा ने विश्व चैंपियन को हरा दिया.
BREAKING: Praggnanandhaa R wins the 2025 Tata Steel Masters!
A stunning performance in Wijk aan Zee crowns him champion!
Congratulations, Pragg!! pic.twitter.com/Xt2Lnw6doq
— Tata Steel Chess Tournament (@tatasteelchess) February 2, 2025
[full content]
Source link
#आर #परजञननद #न #वशव #चपयन #ड #गकश #क #हर #रच #इतहस