0

आलीराजपुर में आपस में भिड़ी दो बाइक: 4 बच्चे घायल, प्राथमिक इलाज के बाद बड़ौदा रेफर, भाई-बहन की हालत नाजुक – alirajpur News

आलीराजपुर शहर के उमराली नाका पर शनिवार रात करीब 8 बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार नाबालिग घायल हो गए। घायलों में भाई-बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद इन्हें गुजरा

.

जानकारी अनुसार, मंसूर तैयब अली (11), अजीज मुफद्दल उमराली वाला (15) बाइक पर जा रहे थे। तभी उमराली नाका पर सामने से बाइक पर अपनी बहन अन्वी (11) को लेकर आ रहे कार्तिक पुत्र केरू किराड़ (14) की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।

यह देख आसपास के लोग दौड़े और घायलों को संभालने के साथ ही तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि कार्तिक और अन्वी की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बोहरा समाजजन सहित नगर के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना।

#आलरजपर #म #आपस #म #भड़ #द #बइक #बचच #घयल #परथमक #इलज #क #बद #बड़द #रफर #भईबहन #क #हलत #नजक #alirajpur #News
#आलरजपर #म #आपस #म #भड़ #द #बइक #बचच #घयल #परथमक #इलज #क #बद #बड़द #रफर #भईबहन #क #हलत #नजक #alirajpur #News

Source link