दोनों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है।
आलीराजपुर में रविवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। आम्बुआ-आलीराजपुर मार्ग पर राही पेट्रोल पंप के पास रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में उज्जैन के हाल मुकाम तलाव फलिया आलीराजपुर निवासी करण सिंह (25) और पाटीदार (
.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक डेरे के रहने वाले थे। घायल व्यक्ति की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखिए-
हादसे में बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

मृतकों के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
#आलरजपर #म #द #बइक #क #टककर #उजजन #क #द #यवक #क #मत #एक #घयल #रह #पटरल #पप #क #पस #हदस #alirajpur #News
#आलरजपर #म #द #बइक #क #टककर #उजजन #क #द #यवक #क #मत #एक #घयल #रह #पटरल #पप #क #पस #हदस #alirajpur #News
Source link