अलीराजपुर में सोमवार को नानपुर के समीप दो मोटर साइकिल सवारों में टक्कर हो गई। टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।
.
सूचना पर नानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना टोल प्लाजा के नजदीक हुई। बावजूद टोल पर न तो एम्बुलेंस मिली न अन्य सुविधा। दुर्घटना के बाद सड़क से नानपुर निकल रहे अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे ने देखा कि घायल युवक खून में लथपथ है। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचवाया।
बता दें कि खंडवा-बड़ौदा राज्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन टोल प्लाजा पर घायलों को उपचार देने के इंतजाम नहीं रहते।
खंडवा-बड़ौदा रोड पर आए दिन हादसे होते हैं।
#आलरजपर #म #द #बइक #भड़ #एक #क #मत #एक #वयकत #घयल #ननपर #क #पस #हआ #हदस #alirajpur #News
#आलरजपर #म #द #बइक #भड़ #एक #क #मत #एक #वयकत #घयल #ननपर #क #पस #हआ #हदस #alirajpur #News
Source link