आलीराजपुर के खेल परिसर मैदान में ध्वजारोहण का आयोजन
आलीराजपुर के खेल परिसर मैदान पर 74वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। जिले की प्रभारी मंत्री संपत्तिया उईके ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ।एसपी राकेश व्यास के नेतृत्व में आयोजित पर
.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया गया सम्मान
परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी के वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्र, स्काउट और गाइड दल की टुकड़ियों ने भाग लिया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों का शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से विशेष सम्मान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति, स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां निकालीं। कार्यक्रम के दौरान शांति के प्रतीक के रूप में रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। समारोह के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
#आलरजपर #म #परभर #मतर #सपततय #उईक #न #फहरय #तरग #एसप #न #सएम #ड #महन #यदव #क #पढ #सदश #वदयरथय #न #द #ससकतक #परसततय #alirajpur #News
#आलरजपर #म #परभर #मतर #सपततय #उईक #न #फहरय #तरग #एसप #न #सएम #ड #महन #यदव #क #पढ #सदश #वदयरथय #न #द #ससकतक #परसततय #alirajpur #News
Source link