आलीराजपुर जिले की जोबट और आलीराजपुर विधानसभा में बीजेपी सदस्या अभियान जारी है। हालांकि आलीराजपुर विधानसभा ने अपने लक्ष्य को 13 अक्टूबर तक पुरा कर लिया है। जबकि जोबट विधानसभा को दिए गए लक्ष्य में अभी थोड़ा पीछे है। जो 15 अक्टूबर के बाद रेफरल कोड के मा
.
इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप चौहान भी भी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष परवाल ने कहा- प्रदेश में सदस्यता अभियान में आलीराजपुर जिले की स्थिति बेहतर है और आने वाले 24 घंटे में और सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को लेकर कार्य कर रहे है।
आलीराजपुर में 100 तो जोबट में करीब 50 प्रतिशत बने सदस्य
भाजपा जिलाध्यक्ष परवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा आलीराजपुर विधानसभा के 285 मतदान केंद्रो में 71 हजार 250 सदस्यों का लक्ष्य दिया गया था। हालांकि, आलीराजपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्ष्य से बढ़कर 71 हजार 490 सदस्य बनाए गए है। जो लक्ष्य से अधिक है।
वहीं जोबट विधानसभा में 325 मतदान केंद्र में 81 हजार 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था। हालांकि, अभी जोबट में करीब 40 हजार 500 से अधिक सदस्य बने है। सदस्यता अभियान की अगली कड़ी में जिलेभर में सक्रिय सदस्यता का अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष परवाल ने कहा- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान के द्वारा जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया। उसी के चलते जिले में सदस्यता अभियान ने लक्ष्य को प्राप्त किया है। जिलाध्यक्ष परवाल ने भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी है।
#आलरजपर #म #बजप #सदसयत #अभयन #क #लकषय #हआ #पर #बजप #जलधयकष #मक #परवल #बल #अकटबर #स #सकरय #सदसयत #अभयन #चलग #alirajpur #News
#आलरजपर #म #बजप #सदसयत #अभयन #क #लकषय #हआ #पर #बजप #जलधयकष #मक #परवल #बल #अकटबर #स #सकरय #सदसयत #अभयन #चलग #alirajpur #News
Source link