0

आलीराजपुर: साक्षरता कार्यक्रम में लापरवाही पर कार्रवाई: कलेक्टर ने किए 4 जन शिक्षक सस्पेंड; 6 को नोटिस – alirajpur News

बैठक के दौरान सस्पेंड करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश।

अलीराजपुर में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत होने वाली परीक्षा के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने सोमवार को कार्रवाई की है। कलेक्टर ने चार जन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि 6 अन्य शिक्षकों को कारण बत

.

16 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि कलेक्टर ने प्रत्येक विकास खंड से 10 हजार रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन कठ्ठीवाडा और अलीराजपुर विकासखंड में रजिस्ट्रेशन की प्रगति बेहद धीमी रही।

इस लापरवाही के लिए जन शिक्षक डूंगर सिंह वास्कले, जुवानसिंह तोमर, नजरू ओहरिया और राधु सिंह भाबर को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में साक्षरता स्तर बढ़ाने के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है और इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है।

कलेक्टर ने सभी बीईओ, बीआरसी और पीएसी को निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से करें और प्रगति में तेजी लाएं। अगली समीक्षा बैठक 13 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित बीईओ, बीआरसी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

#आलरजपर #सकषरत #करयकरम #म #लपरवह #पर #कररवई #कलकटर #न #कए #जन #शकषक #ससपड #क #नटस #alirajpur #News
#आलरजपर #सकषरत #करयकरम #म #लपरवह #पर #कररवई #कलकटर #न #कए #जन #शकषक #ससपड #क #नटस #alirajpur #News

Source link