0

आशीष नागर शाजापुर नगर मंडल अध्यक्ष बने: बीजेपी ने इस बार जिले में बनाए 18 मंडल अध्यक्ष – shajapur (MP) News

भारतीय जनता पार्टी ने शाजापुर जिले के सभी 18 मंडल अध्यक्ष और मंडल जिला प्रतिनिधि की घोषणा कर दी। तीनों विधानसभा शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल में भाजपा ने इस बार 18 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं।

.

शाजापुर नगर मंडल अध्यक्ष पद पर आशीष नागर नियुक्त हुए हैं। वहीं विपुल कसेरा को मंडल जिला प्रतिनिधि बनाया गया। शाजापुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिओम गोठी और जिला प्रतिनिधि विक्रम राजपूत, मोहन बड़ोदिया मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल और जिला प्रतिनिधि पंकज नागर, बेरछा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर और जिला प्रतिनिधि डॉ. दिलीप चौधरी को बनाया है।

वहीं पनवाड़ी मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह जादौन और जिला प्रतिनिधि भगवान दास बैरागी, दुपाड़ा मंडल अध्यक्ष अनोपसिंह राजपूत और जिला प्रतिनिधि रमेश पाटीदार, मक्सी मंडल अध्यक्ष गोविंद पटेल और जिला प्रतिनिधि राधेश्याम जाट, कालापीपल मंडल अध्यक्ष कमल फौजी और जिला प्रतिनिधि मानसिंह चंदेल को बनाया गया है।

वहीं अरनिया कलां मंडल अध्यक्ष लीलाधर गौड़ और जिला प्रतिनिधि मनोज सोनानिया, खरदौन मंडल अध्यक्ष अविनाश भीमावद और जिला प्रतिनिधि कैलाश चकदार, शुजालपुर नगर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी और जिला प्रतिनिधि किशोर खन्ना, पोलायकलां मंडल अध्यक्ष देवीसिंह मंडलोई और जिला प्रतिनिधि देवराज कामलिया को बनाया गया है।

वहीं लसुड़िया मलक मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार और जिला प्रतिनिधि सुनील मेवाड़ा, अवंतिपुर बड़ोदिया मंडल अध्यक्ष अनिल जावरिया और जिला प्रतिनिधि राजेश चंद्रवंशी, अकोदिया मंडल अध्यक्ष अरविंद परमार और जिला प्रतिनिधि नरेन्द्र यादव को बनाया गया है।

वहीं सुन्दरसी मंडल अध्यक्ष विष्णु गुर्जर और जिला प्रतिनिधि मांगीलाल गुर्जर, शुजालपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक मालवीय और जिला प्रतिनिधि परसराम धनगर, गोलाना मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गोवा और जिला प्रतिनिधि सुरज सिंह सिसौदिया को बनाया गया।

#आशष #नगर #शजपर #नगर #मडल #अधयकष #बन #बजप #न #इस #बर #जल #म #बनए #मडल #अधयकष #shajapur #News
#आशष #नगर #शजपर #नगर #मडल #अधयकष #बन #बजप #न #इस #बर #जल #म #बनए #मडल #अधयकष #shajapur #News

Source link