0

इंग्लिश क्रिकेटर डैरेन गॉफ बोले- चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें बढ़ें: 8 के बजाय 12 टीमें करना चाहिए; टीम इंडिया जीत सकती है ट्रॉफी

इंग्लिश क्रिकेटर डैरेन गॉफ बोले- चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें बढ़ें: 8 के बजाय 12 टीमें करना चाहिए; टीम इंडिया जीत सकती है ट्रॉफी

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरेन ग्रॉफ ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भास्कर से बातचीत की।

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डैरेन गॉफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अभी के फॉर्मेट में दो मैच ही खेल कर टीमें बाहर हो जाती है। इसमें टीमों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं उन्होंने भारत के ट्रॉफी जीतने की भी भविष्यवाणी की।

डैरेन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में जियो हॉट स्टार के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट अभी छोटा है। इसमें चार टीमें और बढ़ानी चाहिए। अभी 8 टीमों के होने से टीमों को ज्यादा लीग मैच खेलने के मौके नहीं मिल पा रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश 6 दिन के अंदर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट को इंटरेस्टिंग बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों का क्वालिफाई वर्ल्ड कप 2023 को रखना सही नहीं था, यह थोड़ा जल्दी था। श्रीलंका जैसी टीम जो वनडे रैंक में 5वें स्थान पर वह भी नहीं खेल पा रही है।

भारत जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी ग्रॉफ ने कहा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है। फाइनल न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच देखना चाहता हूं। न्यूजीलैंड ने भी काफी प्रभावित किया है। उनकी टीम संतुलित है। वहीं भारतीय टीम अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी बेहतर कर रही है। भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। इसके स्पिनर्स और फास्ट बॉलर दोनों ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी। वहीं युवा बैटर शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह आने वाले समय में भारत के भविष्य हैं। न्यूजीलैंड और भारत के अलावा इस चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 350 से ज्यादा रन चेज करना काबिले तारीफ है। ये दो टीमें भी फाइनल के दावेदार हैं।

बुमराह-शमी के बाद सिराज, हर्षित और मयंक हो सकते हैं फास्ट बॉलिंग में भारत की उम्मीदें गॉफ ने कहा कि बुमराह-शमी के बाद भी भारतीय की फास्ट बॉलिंग लाइन-अप बेहतर रहेगी। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और IPL स्टार मयंक यादव भारत की फास्ट बॉलिंग की उम्मीदें हैं। यही नहीं IPL में कई युवा फास्ट बॉलर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

______________________

यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से भास्कर फैंस बोले- टीम ने हमेशा जलील कराया:बाबर आजम मेंटली डिस्टर्ब, रेस्ट करें; हमारी सिलेक्शन कमेटी ने कुछ नहीं किया

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। सोमवार को बांग्लादेश की न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूर्नामेंट के छठे ही दिन खत्म हो गईं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#इगलश #करकटर #डरन #गफ #बल #चपयस #टरफ #म #टम #बढ़ #क #बजय #टम #करन #चहए #टम #इडय #जत #सकत #ह #टरफ