इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इस नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया – India TV Hindi
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 6 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएंगे जिससे बीसीसीआई ने पर्दा उठा दिया है। वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुए फोटोशूट में टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्राई कलर की जर्सी में नजर आए जिसमें कंधे पर तिरंगा नजर आया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर बोर्ड अपने आधिकारिक अकाउंट से भी पोस्ट की।
कोहली और गिल सहित ये खिलाड़ी आए नई जर्सी में नजर
बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी के फोटोशूट में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा सहित कई अन्य प्लेयर्स भी नजर आए। हालांकि अभी कप्तान रोहित शर्मा की नई जर्सी के साथ फोटो सामने नहीं आई है जिसका इंतजार सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से पिछले साल ही इस नई वनडे जर्सी से पर्दा उठा दिया गया था जिसे अब भारतीय टीम पहनकर मैदान पर खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी में जहां दोनों कंधों पर तिरंगा देखने को मिल रहा है तो वहीं जर्सी में बने बीसीसीआई लोगो के पास 2 सितारे भी बने हुए हैं। ये दोनों ही सितारे टीम इंडिया के 2 बार वनडे में विश्व विजेता बनने को दर्शा रहे हैं, जिसमें एकबार साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था तो वहीं दूसरी बार साल 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसी जर्सी में आ सकती टीम इंडिया नजर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया इसी नई जर्सी में नजर आ सकती है। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तीनों ग्रुप मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं, जिसमें पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा 23 फरवरी को पाकिस्तान जबकि तीसरा और आखिर मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया यदि सेमीफाइनल और फिर फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करती है तो वह दुबई के ही मैदान पर अपने ये दोनों मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या बदल जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया इशारा
ODI स्क्वॉड के ऐलान के 4 घंटे बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत हैरान
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#इगलड #क #खलफ #ODI #सरज #म #इस #नई #जरस #म #नजर #आएग #टम #इडय #India #Hindi