0

इंग्लैंड टूर- राहुल के आराम पर BCCI सिलेक्टर्स का यू-टर्न: पहले रेस्ट दिया था, अब वनडे सीरीज खेलने को कहा

इंग्लैंड टूर- राहुल के आराम पर BCCI सिलेक्टर्स का यू-टर्न: पहले रेस्ट दिया था, अब वनडे सीरीज खेलने को कहा

स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल ने अपना आखिरी वनडे मैच 4 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

इंग्लैंड टूर पर केएल राहुल के सिलेक्शन पर BCCI सिलेक्टर्स ने यू-टर्न लिया है। चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को कहा है, ताकि राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छी प्रैक्टिस मिल जाए।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पहले राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम देने का फैसला किया गया था, जिसे अब बदल लिया गया है।

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं, टी-20 सीरीज के मैच 22 जनवरी से शुरू होंगे।

बॉर्डर-गावस्कर के सभी मैचों में खेले राहुल केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मुकाबले खेले थे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

विजय हजारे ट्रॉफी से भी कर्नाटक टीम से बाहर रहे राहुल विजय हाजरे ट्रॉफी से भी बाहर रहने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम 11 जनवरी यानी आज वडोदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। राहुल इसमें नहीं खेलेंगे। वहीं अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टर-फाइनल को जीतकर आगे बढ़ती है, तो भी वह विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम ​​​​​​​जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम​​ जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

—————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#इगलड #टर #रहल #क #आरम #पर #BCCI #सलकटरस #क #यटरन #पहल #रसट #दय #थ #अब #वनड #सरज #खलन #क #कह