0

इंजरी के कारण जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर: सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया, 6 दिसंबर से मुकाबला

एडिलेड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। उन्हें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट मिला था।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी (पेट के निचले हिस्से में दर्द) है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार रात को बताया कि हेजलवुड की जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए हेजलवुड के चोटिल होने की जानकारी दी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए हेजलवुड के चोटिल होने की जानकारी दी।

मार्श भी चोटिल, दूसरा टेस्ट खेलने में संशय ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोटिल हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। मार्श के दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है। उनकी जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है।

पर्थ टेस्ट के बाद मार्श की मांसपेशियों में खिंचाव था। मार्श की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा था- ‘मार्श की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है।’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी मार्श की फिटनेस पर चिंता जताई थी।

ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मिचेल मार्श के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मिचेल मार्श के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

प्रैक्टिस मैच में बोलैंड खेल सकते हैं हेजलवुड की जगह आज से शुरू हो रह दूसरे प्रैक्टिस मैच में स्कॉट बोलैंड को मौका दिया जा सकता है। बोलैंड PM इवेलन के लिए दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान खेलेंगे। बोलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में लीड्स में एशेज टेस्ट में खेला था।

BGT में 1-0 से आगे है भारत भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार दिनों के भीतर 295 रनों से हराया था। बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

———————————————

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बॉर्डर बोले-ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को शतक बनाने का मौका दिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ टेस्ट में विराट कोहली को आउट करने में ऑस्ट्रेलिया की असमर्थता पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोहली को शतक बनाने का मौका दिया। इससे मेजबान को 5 मैचों की सीरीज गंवानी पड़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#इजर #क #करण #जश #हजलवड #एडलड #टसट #स #बहर #सन #एबट #और #बरडन #डगट #क #सकवड #म #शमल #कय #दसबर #स #मकबल
[source_link