इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए हो जाइए तैयार, मार्च में खेला जाएगा पहला सीजन – India TV Hindi
इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप ट्रॉफी
दुबई में आयोजित एक भव्य समारोह में इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) ट्रॉफी का अनावरण किया गया। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो दुनिया भर के कई क्रिकेट दिग्गजों को एक ही मंच पर लाने का काम करेगा। इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप का पहला सीजन 3 से 12 मार्च 2025 तक देहरादून, उत्तराखंड के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अलग-अलग महाद्वीपों से 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम अफ्रीका लायंस, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो ग्लैडीएटर्स, कैरेबियन हरिकेन्स और ट्रांस टाइटन्स हैं।
आयोजन के दौरान मौजूद रहे ये दिग्गज
समारोह के दौरान उमेश कुमार, ILC के सीईओ प्रदीप सांगवान, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और ILC के प्रमोटर हर्शेल गिब्स, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल और 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी उपस्थित रहे। लीग के बारे में बात करते हुए ILC के सीईओ प्रदीप सांगवान ने कहा कि यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनिया भर के खेल प्रेमियों को एक मंच से जोड़ने का माध्यम है। भारत से शुरू होकर दुनियाभर के विभिन्न महाद्वीपों में यात्रा करने वाली यह लीग कई मायनों में खास है। इसका दृष्टिकोण खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धी भावना की एक नई उम्मीद जगाएगा।
क्या बोले हर्शेल गिब्स
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने कहा कि कि इंटरकांटिनेंटल बाकी लीगों से इसलिए भी अलग है, क्योंकि इसमें कई महाद्वीपों को शामिल किया गया है, और यही बात इसे और भी प्रतिस्पर्धी बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि भले ही यह लेजेंड्स क्रिकेट है, लेकिन एक चीज जो खेल से कभी नहीं जाती, वह है प्रतिस्पर्धा और मुझे विश्वास है कि इस लीग में दर्शकों को एक उच्च स्तरीय क्रिकेट देखने को मिलेगा।
इंटरनेशनल मंच पर इस लीग के जरिए क्रिकेट में होने वाले बदलाव पर चर्चा करते हुए उमेश कुमार, जो ILC लीग के CEO भी हैं ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लीग हमारे सपने के साकार होने जैसी है, जब हमने इस लीग की योजना बनाई थी, तभी मुझे विश्वास था कि हम एक ऐतिहासिक मंच तैयार कर पाए हैं। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने इस दिन को खास बनाने में हमारा साथ दिया और उत्साह में चार चांद लगा दिए।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#इटरकटनटल #लजडस #चपयनशप #टरफ #क #लए #ह #जइए #तयर #मरच #म #खल #जएग #पहल #सजन #India #Hindi