0

इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी: कहा– टाइम पर पहुंचने पर भी फ्लाइट छूटी, स्टाफ ने एक से दूसरे काउंटर पर घुमाया

इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी: कहा– टाइम पर पहुंचने पर भी फ्लाइट छूटी, स्टाफ ने एक से दूसरे काउंटर पर घुमाया

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, इस चक्कर में उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। अभिषेक छुट्टियां मानाने जा रहे थे।

24 साल के अभिषेक ने सोमवार, 13 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा।’ अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है।

अभिषेक शर्मा की पूरी पोस्ट…

QuoteImage

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। स्टॉफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूस से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्‌टी थी। जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसे और भी बदतर बनाने के लिए वे आगे कोई मददगार सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टॉफ प्रबंधन है, जो मैंने कभी नहीं देखा है।

QuoteImage

अभिषेक विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के कप्तान अभिषेक विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। 2 दिन पहले 11 जनवरी को उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के हाथों 70 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में एक सेंचुरी और 3 फिफ्टी के सहारे 467 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे अभिषेक अभिषेक को 2 दिन पहले 11 जनवरी को जारी भारतीय टी-20 टीम में चुना गया है। वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते नजर आएंगे। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी।

————————————-

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है। BCCI ने शनिवार रात को टीम की लिस्ट रिलीज की। अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#इडयन #ओपनर #अभषक #शरम #स #दलल #एयरपरट #पर #बदसलक #कह #टइम #पर #पहचन #पर #भ #फलइट #छट #सटफ #न #एक #स #दसर #कउटर #पर #घमय