0

‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ शो को बंद करने की मांग, थाने में एफआईआर दर्ज | Samay Raina and Ranveer Allahbadia Controversy Demand to close India’s Got Latent show, FIR lodged in police station

FIR दर्ज कर प्रतिबंध लगाने की मांग

अधिवक्ता अमन मालवीय ने मंगलवार को तुकोगंज थाने में जाकर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ सामाजिक विकार फैलाने पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

बंद होने चाहिए ऐसे फूहड़ संवाद

मीडिया से बातचीत में अमित मालवीय ने बताया कि समय रैना खुद को स्वघोषित स्टैंड अप कॉमेडियन घोषित किया है। यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो प्रसारित किया जाता है। इसे शो चलते समाज में अश्लीलता और फूहड़ता फैल रही है। ऐसे संवाद को तत्काल बंद करना चाहिए।

बता दें कि, पैरेंट्स और महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में तीनों इंफ्लूएंसर और इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। विवाद बढ़ने के बाद कल रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है।

NHRC एपिसोड हटाने के लिए लिखा था पत्र

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब को पत्र लिखकर एपिसोड को हटाने की मांग की थी। प्रियांक कानूनगो के द्वारा भेजी गई शिकायत में बताया गया था कि शो के जरिए भेदभाव, धार्मिक, नकारात्मकता, माता-पिता के प्रति आपत्तिजनक और अश्लील बातों का प्रसारण किया जा रहा है।

Source link
#इडयज #गट #लटट #श #क #बद #करन #क #मग #थन #म #एफआईआर #दरज #Samay #Raina #Ranveer #Allahbadia #Controversy #Demand #close #Indias #Latent #show #FIR #lodged #police #station
https://www.patrika.com/indore-news/samay-raina-and-ranveer-allahbadia-controversy-demand-to-close-indias-got-latent-show-fir-lodged-in-police-station-19390659