0

इंडिया विमेंस टीम ने तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया, रेणुका ठाकुर प्लेयर ऑफ द सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने पहला मैच 211 और दूसरा 115 रन से जीता था। 3 वनडे में 10 विकेट लेने वालीं रेणुका सिंह ठाकुर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए और 6 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हेनरी का अर्धशतक, दीप्ति को 6 विकेट वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन बनाए। मैच के पहले ओवर में ही रेणुका सिंह ने दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया। कीयाना जोसेफ और हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हुईं। टीम के लिए शिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। शेमाइन कैम्पबेल ने 46 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट झटके। रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए।

दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट झटके।

दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट झटके।

दीप्ति ने नाबाद 39 रन बनाए टारगेट चेज करते हुए भारत ने 55 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना 4, हरलीन देओल 1 और प्रतिका रावल ने 18 रन बनाए। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति ने 48 गेंद पर 39 और रिचा घोष ने 11 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए।

भारत ने 115 रन से जीता था दूसरा वनडे

इंडिया विमेंस ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 46.2 ओवर में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

भारत ने 2-1 से जीती थी टी-20 सीरीज

दोनों टीमों के बीच वनडे से पहले 3 टी-20 की सीरीज भी खेली गई थी। भारत ने पहला और तीसरा टी-20 जीता था, वहीं वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में जीत मिली थी। भारत से स्मृति मंधाना ने तीनों मैचों में फिफ्टी लगाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

——————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मेलबर्न टेस्ट- भारत पर फॉलोऑन का खतरा:22 गेंद में गंवाए 3 विकेट, स्कोर 164/5; फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 164 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं। इस मैच का फॉलोऑन मार्क 275 रन है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#इडय #वमस #टम #न #तसर #वनड #वकट #स #जत #वसटइडज #क #खलफ #कलन #सवप #कय #रणक #ठकर #पलयर #ऑफ #द #सरज
[source_link