0

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया PM-11 प्रैक्टिस मैच: ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे, सिराज और आकाशदीप को सफलता; रोहित-गिल भी टीम में

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Australia PM XI Test Update; Rohit Sharma Virat Kohli | Jasprit Burmah Siraj Arshdeep

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। दो दिन तक चलने वाला यह मैच पहले दिन शनिवार को बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका था।

अब दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ने 2 विकेट के नुकसान पर 120 से ज्यादा रन बना लिए है। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भारत को 1-1 सफलता दिलाई है। मोहम्मद सिराज ने मैट रेनशॉ को देवदत्त पडि्डकल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रेनशॉ पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जेयडेन गुडविन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। गुडविन चार बनाकर आउट हुए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

छक्का जड़ सैम कोंसटास ने अपने फिफ्टी पूरी की ओपनर सैम कोंसटास ने ऑस्ट्रेलियाई को पारी संभालते हुए 49 गेंदों पर 54 रन बना कर अर्धशतक पूरा कर किया। उन्होंने 17 वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ कर अपना 50 पूरा किया। यह ओवर हर्षित राणा कर रहे थे।

10 ओवर के बाद PM-11 का स्कोर 29/2 पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई PM-11ने 2 विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे। ओपनर मैट रैनशो और जेयडेन गुडविन आउट हो चुके थे।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की हुई वापसी इस मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित शर्मा पर्थ में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। वह अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही थे। इस मैच से उनकी वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे और प्लेइंग इलेवन का हिस्स नहीं बने थे।

शुभमन गिल स्टेडियम में पहुंचते हुए।

शुभमन गिल स्टेडियम में पहुंचते हुए।

मैच के लिए दोनों टीमें भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादशः जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेयडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोंसटास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हानो जैकब, माहिल बियर्डमैन, एडन ओ कोनोर, जैम रियान। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले देखें फोटो

ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड प्रधानमंत्री को कैप सौंपते हुए।

ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड प्रधानमंत्री को कैप सौंपते हुए।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से बातचीत करते हुए।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से बातचीत करते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को कैनबरा में टीम इंडिया से मुलाकात की थी। PM अल्बनीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस मुलाकात की फोटो शेयर की थी। इस मौके पर अल्बनीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना संदेश भी दिया और कहा था कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में कहा था, ‘इस सप्ताह मनुका ओवल में एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ पीएम इलेवन के लिए बड़ी चुनौती है।

अल्बनीज ने भारतीय टीम के साथ बातचीत भी की। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथियों से उनका परिचय कराया। इस अवसर पर अल्बनीज ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से काफी अलग है। उन्होंने विराट कोहली से कहा कि पर्थ में आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आपने उस वक्त पारी खेली जब हम पहले से ही बैकफुट पर थे और नुकसान झेल रहे थे। कोहली ने जवाब देते हुए कि हमेशा उसमें कुछ मसाला जोड़ना अच्छा लगता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#इडय #ऑसटरलय #PM11 #परकटस #मच #ऑसटरलय #क #वकट #गर #सरज #और #आकशदप #क #सफलत #रहतगल #भ #टम #म
[source_link