Indonesia landslide
सुकाबूमी: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित पहाड़ी गांवों के अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद तबाही मच गई है। भूस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। सुकाबूमी में बचाव कमान पोस्ट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल युदी हरियांतो ने कहा कि पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां अपने किनारों को तोड़ रही हैं, जिससे पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबूमी जिले में 170 से अधिक गांवों में हालात बदतर हो गए हैं, बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं।
तबाह हो गए गांव
हरियांतो ने कहा कि भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और तेज हवाओं ने 172 गांवों को तबाह कर दिया और 3,000 से अधिक लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रय स्थलों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों ने लगभग 1,000 लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है क्योंकि 400 से अधिक घरों को अत्यधिक चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण खतरा है। इस आपदा ने 31 पुलों, 81 सड़कों और 539 हेक्टेयर में फसलों को भी नष्ट कर दिया, जबकि 1,170 घरों की छत तक पानी भर गया है। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि खराब मौसम ने 3,300 से अधिक अन्य घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है।
Indonesia landslide
तीन बच्चों के मिले शव
बचाव कमान पोस्ट के प्रमुख लेफ्टिनेंट हरियांतो ने कहा कि बचाव कर्मियों ने सोमवार को तेगलबुलुद, सिम्पेनन और सीमास के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों से 10 शव निकाले। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि बचाव कर्मियों को दो और ग्रामीणों की तलाश है जो अब भी लापता हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अगर हम कनाडा, मैक्सिको को सब्सिडी दे रहे हैं तो वो अमेरिका का हिस्सा बन जाएं: ट्रंप
नींद की झपकी बनी बड़ी गलती, अकाउंट में ट्रांसफर हो गए 1990 करोड़ रुपये; जानिए फिर क्या हुआ
Latest World News
Source link
#इडनशय #जव #दवप #म #अचनक #बढ #और #भसखलन #न #मचई #तबह #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/indonesia-landslides-and-flash-floods-hit-java-island-many-people-died-2024-12-09-1096801