इंदौर के राजेंद्र नगर में हुई डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटर को पकड़ा है। पकड़ाए शूटर अलीगढ़ के बताए जा रहे हैं। टीम रात में उन्हें लेकर इंदौर पहुंची है। हत्याकांड में वकील द्वारा सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई थी। अभी वह फरार बत
.
टीआई नीरज बिरथरे की टीम ने डॉक्टर सुनील साहू की हत्याकांड के मामले में अलीगढ़ से शूटरों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों के नाम प्रकाश यादव और हुल्लन यादव सामने आए है। आरोपियों ने वकील संतोष शर्मा और उसके दोस्त संग्राम सुमन शर्मा से सुपारी लेकर लेकर हत्याकांड को अजांम देने की बात कबूली है।
पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर सुनील की पत्नी सोनाली,उसके दोस्त वकील संतोष यादव सुमन उर्फ संग्राम व दोनो शूटरों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने इस मामले में अभी सोनाली वही संतोष के दोस्त संग्राम उर्फ सुमन सिंह व प्रकाश यादव की गिरफ्तारी की बात कर रही है। अफसर जानकारी के बाद राजेन्द्र नगर थाने पहुंचे हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।
दोस्त के साथ मिलकर शूटरों को दी सुपारी
पुलिस अफसरों के मुताबिक संग्राम उर्फ सुमन सिंह भी वकालत की प्रैक्टिस कर रहा है। इसी से संपर्क कर संतोष शर्मा ने दोनों शूटरों को सुपारी दी थी। बताया जाता है कि संतोष का शादी के पहले से डॉक्टर की पत्नी सोनाली से अफेयर था। अफसर जल्द इस मामले में खुलासे की बात कर रहे हैं।
#इदर #क #रजदर #नगर #म #डकटर #क #हतय #क #ममल #अलगढ़ #स #द #शटर #लकर #आई #पलस #वकल #न #सपर #दकर #करई #थ #हतय #Indore #News
#इदर #क #रजदर #नगर #म #डकटर #क #हतय #क #ममल #अलगढ़ #स #द #शटर #लकर #आई #पलस #वकल #न #सपर #दकर #करई #थ #हतय #Indore #News
Source link