0

इंदिरा कृष्णन को सलमान ने दी थी धमकी: थप्पड़ सीन से पहले चेताया था, एक्ट्रेस बोलीं- पहले बहुत डरी थी, लेकिन वो मजाक कर रहे थे

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म तेरे नाम में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने सलमान खान के साथ काम किया था। हालिया इंटरव्यू में इंदिरा ने खुलासा किया कि एक सीन में उन्हें सलमान खान को थप्पड़ मारना था। हालांकि इस शूटिंग के पहले सलमान खान ने उन्हें धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि इंदिरा उन्हें जोर से थप्पड़ मारेंगी तो वे हंगामा कर देंगे। हालांकि यह सारी चीजें सलमान ने मजाक में कही थीं।

जॉइन फिल्म्स यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने सलमान खान के साथ काम करने के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा, ‘सलमान ने मेरे साथ मजाक किया था। उन्होंने थप्पड़ वाले सीन से पहले कहा था- थोड़ा सा भी लगा न इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा।

यह सुनकर मैं डर और घबरा गई थी। मेरे हाथ कांप रहे थे। मैं प्रेशर में आ गई थी कि सीन कैसे करूंगी। हालांकि बाद में सारा टेंशन खत्म हो गया क्योंकि यह सब उन्होंने मजाक में कहा था।’

इंदिरा बोली- मौज मस्ती वाले इंसान हैं सलमान

इंदिरा ने आगे बताया कि सलमान बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके साथ काम करना आसान होता है। साथ ही वो मौज-मस्ती के साथ काम करना पसंद करते हैं।

फिल्म ने कमाए थे 24.54 करोड़ रुपए

बताते चलें, 2003 में रिलीज हुई तेरे नाम एक रोमांटिक जॉनर की फिल्म है। फिल्म में सलमान खान के अलावा भूमिका, रवि कृष्णा, महिमा चौधरी जैसे सेलेब्स ने काम किया था। इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्टर किया था। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24.54 करोड़ की कमाई की थी।

Source link
#इदर #कषणन #क #सलमन #न #द #थ #धमक #थपपड #सन #स #पहल #चतय #थ #एकटरस #बल #पहल #बहत #डर #थ #लकन #व #मजक #कर #रह #थ
2024-10-31 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-had-threatened-indira-krishnan-133887236.html