0

इंदिरा सागर पावर स्टेशन में इंटर्न की भर्ती: 186 स्नातक, डिप्लोमा धारी ने इंटरव्यू दिया, 30 का सिलेक्शन; रोजगार की राह आसान होगी – Khandwa News

इंदिरा सागर पावर स्टेशन में 186 अभ्यर्थियों ने दिया इंटरव्यू।

एनएचडीसी लिमिटेड के इंदिरा सागर पावर स्टेशन में एक साल के लिए इंटर्न की भर्ती की गई है। इसके लिए स्नातक, डिप्लोमा तथा आईटीआई पास युवाओं के इंटरव्यू लिए गए। दो दिन में प्रदेश भर से आए 186 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिए। इनमें से 30 लोगों का सिलेक्शन हाे

.

इंटर्न भर्ती में स्नातक स्तर पर सिविल इंजीनियरिंग (4), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (2), मेकेनिकल इंजीनियरिंग (2) तथा डिप्लोमा स्तर पर लिए सिविल इंजीनियरिंग (2), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (3), मेकेनिकल इंजीनियरिंग (2) की भर्ती की प्रक्रिया की गई। इसके अलावा तकनीकी आईटीआई में (7) इलेक्ट्रिकल ट्रेड, (8) कंप्युटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा) के लिए भर्ती की गई।

परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि अप्रेंटिशिप अधिनियम 1961 के अंतर्गत मानक भर्ती मार्गदर्शिका के तहत पावर स्टेशन द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश में युवाओं को पारदर्शी तरीके से एक वर्ष के व्यावसायिक अनुभव के लिए इंटर्न की भर्ती की जाती है। पावर स्टेशन इंटर्नशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तकनीकी व प्रायोगिक जानकारी के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में एक सार्थक मंच प्रदान करता हैं। इससे अभ्यर्थियों को किसी भी अन्य प्रतिष्ठान या संस्थान में रोजगार मिलने में आसानी होती है।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने लिए इंटरव्यू।

एनएचडीसी लिमिटेड की कई परियोजनाएं

एनएचडीसी लिमिटेड जो कि एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्यप्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम है। यह 2000 में स्थापित हुआ था। वर्तमान में इसकी दो जलविद्युत परियोजनाएं इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) एवं ओंकारेश्वर पावर स्‍टेशन (520 मेगावाट) तथा दो सोलर परियोजनाएं ग्राउंड माउंटेड सांची सोलर प्रोजेक्ट (8 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (88 मेगावाट) है। जहां उत्पादित शत-प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को दी जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Frecruitment-of-interns-in-indira-sagar-power-station-134043042.html
#इदर #सगर #पवर #सटशन #म #इटरन #क #भरत #सनतक #डपलम #धर #न #इटरवय #दय #क #सलकशन #रजगर #क #रह #आसन #हग #Khandwa #News