0

इंदौर आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा: 1 दिसंबर को DAVV ऑडिटोरियम में आयोजित नाको के प्रोग्राम में होंगे शामिल – Indore News

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा 1 दिसंबर को इंदौर आएंगे। वे यहां होने वाले NACO (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। प्रोग्राम देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में होगा। नड्‌डा के इंदौर प्रवास को

.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि NACO ( राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) का प्रोग्राम 1 दिसंबर को इंदौर के डीएवीवी ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शामिल होंगे। उनके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व कई जनप्रतिनिधि भी इसमें शिरकत करेंगे। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।

इधर, यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ.चंदन गुप्ता ने बताया कि NACO द्वारा ऑडिटोरियम में प्रोग्राम किया जा रहा है। यह यूनिवर्सिटी का प्रोग्राम नहीं है। जेपी नड्‌डा आ रहे हैं, इसलिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन इसकी व्यवस्था देख रहा है।

#इदर #आएग #भजप #क #रषटरय #अधयकष #जप #नडड #दसबर #क #DAVV #ऑडटरयम #म #आयजत #नक #क #परगरम #म #हग #शमल #Indore #News
#इदर #आएग #भजप #क #रषटरय #अधयकष #जप #नडड #दसबर #क #DAVV #ऑडटरयम #म #आयजत #नक #क #परगरम #म #हग #शमल #Indore #News

Source link