0

इंदौर आए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज: बोले- विश्व में सर्वाधिक अनुशासित कोई संगठन है तो वह है RSS – Indore News

रविवार को जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज इंदौर आए।

.

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने महाकुंभ में आने के लिए आह्वान किया और कहा कि वे मोहन भागवत के विचारों का आदर करते हैं और उनसे सहमत हैं।

दरअसल, स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक मालिनी गौड़ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने मीडिया से बातचीत की और सवालों के जवाब दिए।

महाकुंभ पर बोले स्वामी अवधेशानंद

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर स्वामी अवधेशानंद ने कहा “भारत की संस्कृति अत्यंत प्राचीन है। जब से मानव और प्राणी अस्तित्व में आए हैं, तब से भारत की सनातन संस्कृति विद्यमान है। सनातन संस्कृति के उच्चतम प्रतिमान, दिव्य मूल्य, गौरव, और वैभव को देखना हो तो महाकुंभ सबसे उपयुक्त स्थान है। उज्जैन में इसे सिंहस्थ कहा जाता है, हरिद्वार में कुंभस्थ और प्रयाग में महाकुंभ। इस बार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में 35 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा, “यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक अमूर्त धरोहर घोषित किया है। इससे बड़ा और अनुशासित समागम दुनिया में कहीं नहीं हो सकता। मैं अहिल्याबाई होलकर की इस पवित्र धरती पर आया हूं, जो स्वच्छता और पवित्रता के लिए जानी जाती है। यह भारत के लिए आदर्श नगर है। मध्यप्रदेश के लोगों से मेरा आह्वान है कि वे महाकुंभ में जरूर आएं।”

मोहन भागवत के विचारों पर जताई सहमति

मोहन भागवत के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा “आदरणीय मोहन भागवत जी हमारे आदर्श हैं। उन्होंने कहा है कि सबका आदर करना चाहिए और सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए देश में अच्छा वातावरण बनाना चाहिए। आदरणीय मोहन भागवत जी हिंदू समाज के रक्षक हैं। वे चिरकाल से हिंदू मान्यताओं के संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं।”

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रशंसा करते हुए कहा, “विश्व का सबसे अनुशासित संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है, जो मोहन भागवत जी के नेतृत्व में चल रहा है। संसारभर की एजेंसियां कहती हैं कि RSS जैसा अनुशासित संगठन कोई और नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर देश को अद्भुत बना रहे हैं। मैं आदरणीय मोहन भागवत जी के विचारों का आदर करता हूं और उनसे पूरी तरह सहमत हूं।”

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fswami-avdheshanand-giri-maharaj-came-to-indore-134203647.html
#इदर #आए #सवम #अवधशनद #गर #महरज #बल #वशव #म #सरवधक #अनशसत #कई #सगठन #ह #त #वह #ह #RSS #Indore #News