0

इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगी नई रोड, 29 गांवों से होकर गुजरेगी… सिंहस्थ से पहले होगी तैयार

इंदौर और उज्जैन के बीच सिंहस्थ 2028 से पहले नई सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क 48 किमी लंबी होगी और 29 गांवों से गुजरेगी। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 08:44:13 AM (IST)

Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 08:59:07 AM (IST)

नई सड़क बनाने के लिए 350 हेक्टेयर से अधिक जमीन की जरूरत होगी। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. इंदौर-उज्जैन के बीच 1370 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
  2. सिंहस्थ 2028 से पहले पूरी होगी सड़क का निर्माण कार्य।
  3. नई सड़क से इंदौर-अहमदाबाद रोड को सीधा जोड़ा जाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सिंहस्थ 2028 के लिए प्रदेश सरकार ने इंदौर के हातोद क्षेत्र से उज्जैन के सिंहस्थ बायपास तक नई सड़क बनाने की घोषणा की है, जो वर्तमान इंदौर-उज्जैन सड़क का वैकल्पिक मार्ग होगी।

1370 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क 48 किमी लंबी होगी और 29 गांवों से गुजरेगी। इसमें 20 गांव इंदौर जिले और नौ गांव उज्जैन जिले के लाभांवित होंगे। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट तैयार होने के बाद डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाएगी। मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहण और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पितृ पर्वत के पास से नई सड़क बनाई जाएगी

naidunia_image

इंदौर के हातोद क्षेत्र में पितृ पर्वत के पास से उज्जैन में सिंहस्थ बायपास तक नई सड़क बनाई जाएगी। चार लेन ग्रीन फील्ड सड़क बनाने के लिए 350 हेक्टेयर से अधिक जमीन की आवश्यकता होगी।

डीपीआर और लेआउट तैयार होने के बाद सरकार की अधिसूचना के जारी होने पर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने इंदौर-उज्जैन के बीच बनने वाली नई सड़क की डीपीआर का काम शुरू कर दिया है।

सड़क की डीपीआर का काम जारी

इस सड़क में 70 प्रतिशत हिस्सा इंदौर और 30 प्रतिशत हिस्सा उज्जैन जिले में आ रहा है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की डीपीआर का कार्य जारी है। इसके साथ ही अन्य काम भी किए जा रहे हैं। अगले माह डीपीआर तैयार हो जाएगी।

naidunia_image

ग्रामीण विकास को मिलेगी गति

इंदौर और उज्जैन के बीच बनने वाली नई सड़क से इस क्षेत्र में तेजी से विकास होंगे। वहीं ग्रामीण विकास को भी गति मिलेगी और जिन गांवों से सड़क गुजरेगी वहां भी तेजी से विकास होगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में रियल एस्टेट और अन्य निवेश भी बढ़ेगा। यहां के लोगों के लिए शहर तक पहुंच भी आसान होगी।

इंदौर-अहमदाबाद रोड को सीधा जोड़ेगी

हातोद क्षेत्र से बनने वाली नई सड़क इंदौर-अहमदाबाद रोड से जुड़कर उज्जैन तक सीधा संपर्क बनाएगी। इससे अहमदाबाद, धार और मुंबई से आने वाले श्रद्धालुओं को उज्जैन जाने में आसानी होगी।

अभी वाहनों को एमआर-10 लवकुश चौराहा आने के बाद उज्जैन जाना पड़ता है। नई सड़क बनने से वर्तमान इंदौर-उज्जैन मार्ग पर भी यातायात दबाव कम होगा।

वर्तमान सड़क बनाई जा रही छह लेन

इंदौर-उज्जैन की वर्तमान सड़क को भी छह लेन बनाया जा रहा है। अरबिंदो के सामने से हरिफाटा तक सड़क को छह लेन किया जाना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटा दिया गया है। टुकड़ों में बांटकर इसका निर्माण किया जाएगा, ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो।

डीपीआर मंजूर होने के बाद भूमि अधिग्रहण होंगे

पितृ पर्वत से उज्जैन तक बनने वाली नई सड़क को सिंहस्थ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए प्रशासन हर तरह की मदद कर रहा है। डीपीआर मंजूर होने के बाद भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्य शुरू होंगे। – आशीष सिंह, कलेक्टर

Source link
#इदरउजजन #क #बच #बनग #नई #रड #गव #स #हकर #गजरग.. #सहसथ #स #पहल #हग #तयर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-ujjain-new-road-will-pass-through-29-villages-it-will-be-ready-before-simhastha-8378031