0

इंदौर उपद्रव में तीसरी FIR दर्ज, दोनों पक्षों के 60 लोगों को बनाया आरोपी

इंदौर के रविदासपुरा (टाटपट्टी बाखल) में 1 नवंबर को फटाखा फोड़ने के विवाद के बाद दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पथराव और गाड़ियों के कांच तोड़े गए। पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं, हालांकि नामजद आरोपितों का खुलासा नहीं किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जाएगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 09:29:15 PM (IST)

Updated Date: Tue, 05 Nov 2024 09:35:08 PM (IST)

दो गुटों के बीच नारेबाजी और हुई थी तोड़फोड़

HighLights

  1. रविदासपुरा में दो समुदायों के बीच हुआ था विवाद
  2. उपद्रवियों ने पथराव और तोड़े थे गाड़ियों के कांच
  3. 3 एफआईआर दर्ज, वीडियो से आरोपितों की पहचान

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: रविदासपुरा(टाटपट्टी बाखल) में हुए विवाद में पुलिस एक्शन में आ गई है। सोमवार रात पुलिस ने मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज कर ली है। इस प्रकरण में दोनों पक्षों को आरोपित बनाया है, हालांकि किसी को नामजद नहीं किया है। पुलिस का दावा है कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

फटाखा फोड़ने की बात पर विवाद

1 नवंबर को रविदासपुरा में फटाखा फोड़ने की बात पर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे पर पथराव किया और गाड़ियों के कांच फोड़ डाले। पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की। एक केस में शान शेख बैंडवाला,सलमान,अयान,मुन्ना नेता को मारपीट और पाक्सो एक्ट का आरोपित बनाया।दूसरा केस युवक की शिकायत पर दर्ज किया और शानू शेख,अमान,अल्ताफ,फैजल गैरेजवाला, नानू,राजा, जावेद, नईम, अनीश, यास्मिन,आयशा को नामजद आरोपित बनाया।

naidunia_image

सोमवार पुलिस ने दर्ज की एक और एफआईआर

सोमवार रात करीब पौने दस बजे पुलिस ने इस मामले में थाने में पदस्थ एएसआई हरीश बाचकर की शिकायत पर साठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2),191(3),190,351,324(4) और 125 के तहत एफआइआर दर्ज की। एएसआई द्वारा दिए बयानो में उल्लेख किया गया कि दोपहर ढाई बजे टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में दो गुट(महिला-पुुरुष) एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।

दोनों पक्षों को बनाया गया आरोपित

प्रधान आरक्षक बलराम,अरुण,राजभान,एसीपी कार्यालय से लक्ष्मीकांत अवस्थी और सुभाष के साथ घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन उपद्रवियों ने पुलिसवालों को ही धकेल कर एक तरफ कर दिया। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी दोनों एक दूसरे पर पथराव करते रहे। करीब 50-60 लोग एक दूसरे को गालियां देकर नारेबाजी कर रहे थे।

विवाद नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर बल बुलाया और आधे घंटे बाद दोनों पक्षों को तितर बितर करना पड़ा। दोनों गुटों द्वारा नारेबाजी,आगजनी,तोड़फोड़ और धमकी दी गई थी।पुलिस ने इस मामले में किसी को नामजद आरोपित तो नहीं बनाया लेकिन दोनों गुटों का उल्लेख किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-third-fir-registered-in-indore-riots-60-people-from-both-sides-made-accused-8358149
#इदर #उपदरव #म #तसर #FIR #दरज #दन #पकष #क #लग #क #बनय #आरप