0

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर भेजा ई-मेल; सुरक्षा बढ़ाई गई – Indore News

इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवीं बार धमकी मिली है।

इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलह

.

शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस ने देर शाम मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।

मामला शुक्रवार सुबह का है, लेकिन एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रबंधन ने खबर को सार्वजनिक नहीं किया था।

यह लिखा है ई-मेल में

याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। आप भी अपनी तैयारी रखें

QuoteImage

इंदौर एयरपोर्ट को 10 महीने में पांचवी बार मिली धमकी इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवी बार धमकी मिली है। इस बार यह धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल पर मिली है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एन आई एल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया था। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। मामले में एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है।

10 महीने में कब-कब मिली धमकी

  • 18 जून को धमकी मिली
  • 20 जून को धमकी मिली
  • 18 मई को धमकी मिली
  • 29 अप्रैल को धमकी मिली
  • 4 सितंबर को धमकी मिली

#इदर #एयरपरट #क #बम #स #उड़न #क #धमक #सकयरट #इचरज #क #ऑफशयल #आईड #पर #भज #ईमल #सरकष #बढई #गई #Indore #News
#इदर #एयरपरट #क #बम #स #उड़न #क #धमक #सकयरट #इचरज #क #ऑफशयल #आईड #पर #भज #ईमल #सरकष #बढई #गई #Indore #News

Source link