0

इंदौर एयरपोर्ट ने तोड़ा यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड: जनवरी-2025 में भोपाल के मुकाबले डबल हुए पैसेंजर, 50 हजार के नंबर तक भी नहीं पहुंचे ग्वालियर-जबलपुर – Indore News

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट जनवरी 2025 में यात्रियों के सफर और उड़ानों की संख्या में प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स से अव्वल रहा। इंदौर एयरपोर्ट से जनवरी माह में 3 लाख 77 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया और इस दौरान 2800 से अधिक फ्लाइट्स ने

.

इंदौर की यह संख्या भोपला एयरपोर्ट के मुकाबले डबल है। भोपाल एयरपोर्ट से 1 लाख 51 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया है। जबकि जनवरी 2025 में ग्वालियर एयरपोर्ट से करीब 30 हजार तो जबलपुर एयरपोर्ट से तकरीबन 38 हजार 868 से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। इस लिहाज से देखें तो प्रदेश में इंदौर एयरपोर्ट सबसे आगे है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई जनवरी की रिपोर्ट में इस रिकॉर्ड का खुलासा हुआ है।

सीजन में पार हो सकता है 4 लाख का आंकड़ा

  • जनवरी माह में इंदौर से कुल 2,861 उड़ानों का संचालन हुआ, जिसमें 3 लाख 77 हजार 207 यात्रियों ने सफर किया।
  • दिसंबर में 2,686 उड़ानों से 3 लाख 66 हजार 775 यात्रियों ने सफर किया था।
  • वहीं जनवरी 2024 में 2520 उड़ानों से इंदौर एयरपोर्ट से 3 लाख 20 हजार 079 यात्रियों ने सफर किया था।
  • इस तरह जनवरी 2024 की अपेक्षा जनवरी 2025 में 166 उड़ानें और 57 हजार 128 यात्री बढ़े हैं।

इस मामले में एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि रात में 12 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट के बंद रहने के बाद भी ऐसी ग्रोथ होना काफी अच्छी बात है। ऐसा ही रहा तो सीजन आने पर इंदौर एयरपोर्ट 4 लाख यात्रियों का आंकड़ा भी पार कर जाएगा।

मार्च के बाद इंदौर में और बढ़ेगी यात्री संख्या

ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार हर 10 साल में होने वाले रनवे की मरम्मत के कार्य के चलते प्रबंधन ने रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी है। इस तरह 24 घंटे चलने वाले एयरपोर्ट पर अब सिर्फ 18 घंटे ही हवाई यातायात चल रहा है, इसके बाद भी उड़ानों और यात्रियों की संख्या में उछाल आना बड़ी बात है। अब हम सीजन को देख रहे हैं। अभी परीक्षाओं के चलते लोग छुट्टियां मनाने नहीं जाते हैं। मार्च के मध्य से फिर से तेजी आएगी।

हर साल बढ़ रहे 3 लाख यात्री

  • 2024 में इंदौर एयरपोर्ट से 38 लाख 70 हजार 751 यात्रियों ने सफर किया है। उड़ानों और यात्री संख्या लिहाज से ये इंदौर के सबसे बड़े आंकड़े हैं।
  • वहीं 2023 में इंदौर एयरपोर्ट से 35 लाख 39 हजार 406 यात्रियों ने सफर किया था।
  • इससे पहले साल 2019 में इंदौर से 30 लाख 24 हजार 364 यात्रियों ने सफर किया था।
  • यही ट्रेंड रहा तो 88 साल के इतिहास में 2025 में यात्रियों का आंकड़ा 40 लाख पार कर जाएगा।

हर महीने बनेंगे रिकॉर्ड

एक्सपर्ट का कहना है कि एयरपोर्ट से जब-जब यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, पुराने रिकॉर्ड टूटते जाएंगे। जैसे यात्रियों के मामले में 3 लाख 61 हजार यात्रियों के साथ दिसंबर 2024 अब तक सबसे आगे था। लेकिन अब रिकॉर्ड जनवरी 2025 के नाम पर हो गया है। इसी तरह उड़ानों के मामले में यह रिकॉर्ड अक्टूबर में 2,696 उड़ानों के रूप में दर्ज था। जनवरी ने इन दोनों ही रिकॉर्ड्स को बड़े अंतर के साथ तोड़ दिया है। अब सीजन में जनवरी का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

एयरपोर्ट पर जल्द ही विस्तार की जरूरत

नया समर शेड्यूल लागू होने के साथ ही इंदौर से कई नई उड़ानें बढ़ने की भी उम्मीद है, इससे उड़ानों और यात्रियों की संख्या बढ़ना तय है। यात्री संख्या के लिहाज से एयरपोर्ट पर जल्द विस्तार की जरूरत भी बढ़ गई है। इतने यात्रियों को मैनेज करना और एयरपोर्ट पर साफ-सफाई एवं सुविधाओं को उपलब्ध करना एक बड़ी चुनौती होगी।

इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सुविधाओं के मामले में 2024 की अंतिम तिमाही में देश में दूसरे स्थान पर रहा। जबकि 2024 की पहली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट का प्रदर्शन निराशाजनक था और उसे देश के प्रमुख 14 एयरपोर्ट में अब तक की सबसे निचली 12वीं रैंकिंग मिली थी। अब केवल त्रिची एयरपोर्ट ही हमसे आगे है। विश्व रैंकिंग में भी सुधार करते हुए अब इंदौर 66वें से 61वें स्थान पर आ गया है। इंदौर एयरपोर्ट, जो कभी देश में पहले स्थान पर था, इस साल की शुरुआती दो तिमाहियों में लगातार 12वें नंबर पर रहा था, जिससे प्रबंधन की काफी किरकिरी हुई थी।

इंदौर एयरपोर्ट पर पिछले तीन साल के जनवरी महीने का रिकॉर्ड

साल यात्रियों की संख्या
जनवरी 2023 3 लाख 77 हजार 207
जनवरी 2024 3 लाख 20 हजार 079
जनवरी 2025 2 लाख 38 हजार 231

(जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार)

#इदर #एयरपरट #न #तड़ #यतरय #क #सखय #क #रकरड #जनवर2025 #म #भपल #क #मकबल #डबल #हए #पसजर #हजर #क #नबर #तक #भ #नह #पहच #गवलयरजबलपर #Indore #News
#इदर #एयरपरट #न #तड़ #यतरय #क #सखय #क #रकरड #जनवर2025 #म #भपल #क #मकबल #डबल #हए #पसजर #हजर #क #नबर #तक #भ #नह #पहच #गवलयरजबलपर #Indore #News

Source link