0

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई: शारजाह से आए यात्री के पास से 35,000 नकली सिगरेट बरामद – Indore News

इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 35,000 नकली विदेशी सिगरेट की छड़ें (175 पैकेट) जब्त। 

रविवार को इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX256 में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 35,000 नकली विदेशी सिगरेट की छड़ें (175 पैकेट) जब्त की। सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (AIU) को सू

.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद सिगरेट नकली है और भारत के बाहर बनाई गई थीं। तस्करों द्वारा भारतीय ब्रांड का नाम इस्तेमाल कर नकली उत्पाद लाने से न केवल भारतीय निर्माताओं को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि सरकारी खजाने को भी भारी क्षति पहुंचती है।

इससे पहले भी 26 सितंबर 2024 को इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 30,000 नकली सिगरेट बरामद की थीं। उस मामले में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) का उल्लंघन साबित हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कस्टम अधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा, 24 लाख की नकदी, सोना, आईफोन और लैपटॉप जैसे कई कीमती सामान भी जब्त किए हैं।

#इदर #एयरपरट #पर #कसटम #क #बड #कररवई #शरजह #स #आए #यतर #क #पस #स #नकल #सगरट #बरमद #Indore #News
#इदर #एयरपरट #पर #कसटम #क #बड #कररवई #शरजह #स #आए #यतर #क #पस #स #नकल #सगरट #बरमद #Indore #News

Source link