0

इंदौर एयरपोर्ट पर फिर खुलेगी शराब दुकान, टेंडर जारी: एक दुकान एराइवल तो दूसरी डिपार्चर एरियार में रहेगी; पहले हो चुका विरोध – Indore News

इंदौर एयरपोर्ट प्रदेश का एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।

मध्यप्रदेश के एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर शराब दुकान खोलने की कवायद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने शुरू कर दी है। इस बार एयरपोर्ट पर एक नहीं, बल्कि दो दुकानें खोली जाएंगी।

.

एक दुकान इंदौर आने वाले यात्रियों के लिए अराइवल एरिया में होगी, वहीं दूसरी दुकान इंदौर से जाने वाले यात्रियों के लिए डिपार्चर के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में खोली जाएगी। दोनों ही दुकानों के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी कर दिए हैं। बता दें कि पहले भी यहां एक दुकान खोली गई थी, जो की अनियमितताओं के कारण बंद हो गई थी।

20 स्क्वायर मीटर की दुकान, न्यूनतम किराया 7.25 लाख रुपए महीना

इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी किए गए टेंडर 9 जनवरी को खोले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पहले जहां टेंडर में करीब 5 लाख रुपए महीने की न्यूनतम कीमत रखी गई थी। हालांकि टेंडर करीब 20 लाख रुपए महीने की अधिकतम बोली पर जारी किया गया था। वहीं, इस बार इसे बढ़ाकर 7.25 लाख रुपए की न्यूनतम कीमत तय की गई है।

दूसरी ओर, पहले जहां शराब दुकान के लिए कंपनी को 40 वर्ग मीटर स्थान दिया गया था, इस बार इसे घटाकर 20 वर्ग मीटर कर दिया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट पर पहले दुकान संचालित करने वाली हिमालया ट्रेडर्स कंपनी ने 6 सितंबर 2023 को ही अपना कॉन्ट्रैक्ट सरेंडर करने का लेटर एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया था।

नियमानुसार, किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के बंद होने की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट प्रबंधन को तुरंत दोबारा इसे शुरू करने के लिए टेंडर जारी करने चाहिए थे। लेकिन प्रबंधन ने इसमें एक साल से अधिक का समय ले लिया। उक्त कंपनी से प्रबंधन को करीब 22 लाख रुपये हर महीने मिलते थे।

जनवरी 2024 में दुकान बंद हुई थी

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार शराब दुकान 31 दिसंबर 2022 को एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में भोपाल की हिमालया ट्रेडर्स ने खोली थी। कई अनियमितताओं और शिकायतों के साथ ही टेंडर में तय राशि जमा न करने के बाद कंपनी ने 3 जनवरी 2024 से दुकान बंद कर दी थी।

इसके बाद से एयरपोर्ट पर शराब दुकान नहीं थी। अब इसे दोबारा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किए हैं।

खास बात यह है कि पहली बार एयरपोर्ट पर दो दुकानें खोलने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, जिससे आने और जाने वाले दोनों ही यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी। ये दुकानें पहले की ही तरह ड्यूटी पेड शराब दुकानें होंगी।

शराब दुकान को लेकर विरोध

इससे पहले जब एयरपोर्ट पर शराब दुकान खोलने के टेंडर जारी किए गए थे, तब शहर के कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने देवी अहिल्या के नाम पर बने एयरपोर्ट में शराब बेचने को लेकर कड़ा विरोध जताया था। हालांकि, प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हर एयरपोर्ट में यह सुविधा होने की बात कहते हुए इस विरोध को खारिज कर दिया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Ftenders-issued-for-liquor-shops-at-indore-airport-134181734.html
#इदर #एयरपरट #पर #फर #खलग #शरब #दकन #टडर #जर #एक #दकन #एरइवल #त #दसर #डपरचर #एरयर #म #रहग #पहल #ह #चक #वरध #Indore #News