0

इंदौर का मामला: टक्कर मारकर भाग रहा था चालक, युवती चलती कार पर चढ़ी – Indore News

नगर निगम चौराहे के पास शनिवार रात एक कार ने एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवती ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह रुका नहीं। युवती दौड़ लगाकर चलती कार पर चढ़ गई, फिर भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

.

मामले में एमजी रोड टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि युवती अपनी गाड़ी पर थी तभी कार चालक से उसे टक्कर लग गई। दोनों के बीच बहस हुई। बाद में युवती चलती कार पर चढ़ गई। पुलिस पहुंची तब तक आपसी समझाइश से मामला निपट गया था। युवती ने भी मामले में हमें कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।

#इदर #क #ममल #टककर #मरकर #भग #रह #थ #चलक #यवत #चलत #कर #पर #चढ #Indore #News
#इदर #क #ममल #टककर #मरकर #भग #रह #थ #चलक #यवत #चलत #कर #पर #चढ #Indore #News

Source link