0

इंदौर की फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, डेढ़ लाख लीटर पानी से पाया गया काबू | Indore Factory Fire Accident news

देखें वीडियो

ये पूरा मामला href=”https://www.patrika.com/indore-news” target=”_blank” rel=”noopener”>इंदौर के सांवेर रोड स्थित सेक्टर 1 के पास मौजूद केमिकल फैक्ट्री का बताया जा रहा है। बुधवार को फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के वक्त कई मजूदर फैक्ट्री में मौजूद थे। आग लगने की बात सुनकर सभी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले।

आग पर पाया काबू

मामले(Indore Factory Fire Accident) की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी रूपचंद पांडेय ने बताया कि, ‘आज सुबह सांवेर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।’

Source link
#इदर #क #फकटर #म #भषण #आग #क #तडव #डढ़ #लख #लटर #पन #स #पय #गय #कब #Indore #Factory #Fire #Accident #news
https://www.patrika.com/indore-news/indore-factory-fire-accident-news-19393134