0

इंदौर की बालिका रेसलिंग टीम का छिंदवाडा में स्वागत: अखिल भारतीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में बिखेरेंगी पहलवानी का जलवा – Indore News

छिंदवाड़ा जिले के परासिया के चंदमेंठा में आयोजित अखिल भारतीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में इंदौर के ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर की बालिका रेसलिंग टीम का वहां स्वागत किया गया। वहां विधायक सोहनलाल वाल्मीकि ने इंदौर की बालिकाओं कुकी मिस्त्री,

.

यहां प्रतियोगिता विधायक द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें देश के कई राज्यों की बालिकाएं और बालक रेसलर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 28 दिसंबर से शुरू हुई है। होकर 29 दिसंबर को समाप्त होगी। इसमें लाखों रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे। विधायक वाल्मीकि ने कहा कि भारतीय कुश्ती को जन-जन तक पहुंचाना और खेल को लोकप्रिय बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। वे खेल को बढ़ावा देने के लिए हर साल ऐसा आयोजन करेंगे।

#इदर #क #बलक #रसलग #टम #क #छदवड #म #सवगत #अखल #भरतय #महल #परष #कशत #परतयगत #म #बखरग #पहलवन #क #जलव #Indore #News
#इदर #क #बलक #रसलग #टम #क #छदवड #म #सवगत #अखल #भरतय #महल #परष #कशत #परतयगत #म #बखरग #पहलवन #क #जलव #Indore #News

Source link