0

इंदौर की बेटी ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में रचा इतिहास: 14 राज्यों की प्रतिभागियों को पछाड़कर वंदना ठाकुर ने जीता गोल्ड मेडल, गृह नगर में होगा अभिनंदन – Indore News

कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित 16वीं सीनियर पुरुष व महिला राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इंदौर की वंदना ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। महिला बॉडी बिल्डिंग वर्ग में 14 राज्यों की प्रतिभागियों को पछाड़कर वंदना ने यह उपलब्धि

.

शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में प्रदर्शन करतीं वंदना ठाकुर

वंदना का यह प्रदर्शन कोई आश्चर्य नहीं है। पिछले वर्ष भी उन्होंने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत पदक और एशिया बॉडी बिल्डिंग में कांस्य पदक जीता था। उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुए इंदौर नगर पालिक निगम ने उन्हें स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। प्रतियोगिता के दौरान वंदना ने गर्व से इस बात का उल्लेख भी किया।

इस सफलता में वंदना के कोच अतिन तिवारी और गीतांजलि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मध्य प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें देवास के यश ठाकुर ने पांचवां और भोपाल के अल्ताफ ने चौथा स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश सौष्ठव संस्था के प्रेम सिंह यादव, जितेंद्र कुशवाहा, शैलेंद्र व्यास, रोहित जेठवा और कुलदीप त्रिवेदी भी टीम के साथ मौजूद रहे।

#इदर #क #बट #न #रषटरय #बड #बलडग #म #रच #इतहस #रजय #क #परतभगय #क #पछडकर #वदन #ठकर #न #जत #गलड #मडल #गह #नगर #म #हग #अभनदन #Indore #News
#इदर #क #बट #न #रषटरय #बड #बलडग #म #रच #इतहस #रजय #क #परतभगय #क #पछडकर #वदन #ठकर #न #जत #गलड #मडल #गह #नगर #म #हग #अभनदन #Indore #News

Source link