इंदौर की विधानसभा-4 के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे एक पोस्टर विवादों में आ गया है। यहां की विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने इस पर आपत्ति ली है। गौड़ ने सीएम मोहन यादव और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की ह
.
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह पुलिस के हस्तक्षेप योग्य मामला नहीं है। मोहर्रम के समय से ही लगा था। कर्बला का पोस्टर है। मुस्लिम समुदाय ने कल शाम (रविवार) को ही हटा दिया था।
गौड़ ने एक्स पर मस्जिद पर लगा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा
इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया गजवा-ए-हिंद’ के आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।
गौड़ ने बताया कि, कागदीपुरा की मस्जिद पर पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें युद्ध का दृश्य दिखाया गया है। इसमें सामने की तरफ सेना बताई है, जो भगवा झंडे लिए हुए है। यह सनातन धर्म को चेतावनी है। यह एक अभियान है, इसे छोटी हरकत नहीं मानना चाहिए, यह हमारे लिए संदेश है। इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। पहले भी थाने में इसकी शिकायत कर चुके हैं।
क्या है गजवा-ए-हिंद
गजवा-ए-हिंद में गजवा यानी इस्लाम फैलाने के लिए जंग से है। इसमें शामिल लड़ाकों को गाजी कहा जाता है। यानी भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से है।
तीन दिन पहले इसी इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर हो चुका है विवाद
इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया। एक पक्ष ने रोड पर खड़ी गाड़ियां पलटा दीं। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिए। बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई। घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर की है। एडीशनल डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले। विधायक पुत्र थाने पहुंचे, कार्रवाई की मांग
Source link
#इदर #क #मसजद #पर #लग #पसटर #पर #ववद #वधयक #क #बट #न #कह #यह #पसटर #शत #वयवसथ #क #मह #चढ #रह #पलस #बल #हट #गय #पसटर #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/poster-depicting-ghazwa-e-hind-terror-put-up-on-indore-mosque-133906177.html