बच्चों का मार्गदर्शन करतीं सुनीता खंडेलवाल
इंदौर के परदेशीपुरा स्थित मोहल्ला लाइब्रेरी में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनीता खण्डेलवाल ने बच्चों से विशेष मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की और कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया।
.
खण्डेलवाल ने बच्चों को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने विषय चयन की जानकारी दी। साथ ही पढ़ाई में फोकस और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया।
उपयोगी उपहार पाकर प्रसन्न बच्चे
कार्यक्रम में बच्चों को मासिक शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की गई। यह सामग्री हर महीने के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को दी जाती है। लाइब्रेरी के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने श्रमिक क्षेत्र के बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी साझा की।




#इदर #क #महलल #लइबरर #म #क #वशष #यगदन #बचच #क #करयर #गइडस #दन #क #सथ #ह #बट #शकषण #समगर #Indore #News
#इदर #क #महलल #लइबरर #म #क #वशष #यगदन #बचच #क #करयर #गइडस #दन #क #सथ #ह #बट #शकषण #समगर #Indore #News
Source link