0

इंदौर की शराब दुकान पर चाकू लहराने वाले पकड़ाए: आरोपियों का निकाला जुलूस, दुकान के कर्मचारियों से माफी मांगते आए नजर – Indore News

इंदौर पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला है।

इंदौर के लसूड़िया में बदमाशों ने जहां रौब दिखाने के लिए चाकू लहराए थे। वहीं पुलिस ने कान पकड़कर उनका जुलूस निकाला। बदमाशों की पहचान सीसीटीवी कैमरों से हुई थी। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ की गई।

.

टीआई तारेश सोनी की टीम ने पचवंटी स्थित वाइन शॉप पर चाकू लहराने के मामले में सनी उर्फ सन्नी पुत्र भूरेलाल राठौर नर्सरी कॉलोनी डाबली, विकास पुत्र बाचू पवार निवासी सिंगापुर टाउनशिप हर्ष उर्फ आशुतोष पुत्र दिनेश त्रिपाठी निवासी प्रभु नगर राजेंद्र नगर, आकाश पुत्र प्रभु मालवीय निवासी स्वामी विवेकानंद नगर डाबली और सूरज पुत्र प्रभु चौहान निवासी डाबली इंदौर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने गुरुवार रात यहां भय दिखाने के लिए शराब दुकान के बाहर चाकू लहराते हुए धमकी दी थी। टीआई तारेश सोनी की टीम आरोपियों को पकड़ने के बाद उसी शराब दुकान पर गुंडों को लेकर पहुंची और उनसे उठक बैठक लगवाई।

यहां शराब दुकान पर बैठे कर्मचारियों के आरोपियों ने पैर भी छुए। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों पर आर्म्स एक्ट ओर अन्य धाराओं में कार्रवाई की है। सभी के रिकाॅर्ड भी खंगाले जा रहे है।

#इदर #क #शरब #दकन #पर #चक #लहरन #वल #पकड़ए #आरपय #क #नकल #जलस #दकन #क #करमचरय #स #मफ #मगत #आए #नजर #Indore #News
#इदर #क #शरब #दकन #पर #चक #लहरन #वल #पकड़ए #आरपय #क #नकल #जलस #दकन #क #करमचरय #स #मफ #मगत #आए #नजर #Indore #News

Source link