पुणे में 19 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला मराठा महासंघ ने इंदौर की नेत्री स्वाति युवराज काशिद को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस कार्यक्रम में देशभर से मराठा समाज की प्रमुख महिलाएं शामिल हुईं, जहां समाज की एकजुटता और महिल
.
पुणे में स्वाति युवराज काशिद का सम्मान करतीं मराठा समाज की महिला पदाधिकारी।
माना जा रहा है कि इंदौर की स्वाति काशिद की आक्रामक और प्रभावी कार्यशैली के कारण, उन्हें समाज की महिलाओं के बीच एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है। उल्लेखनीय है कि स्वाति ने मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में अपने नेतृत्व का प्रभाव दिखाया है। हाल ही में उन्होंने 400 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर इंदौर में ‘जिजाऊ’ की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की, जो मराठा समाज की नारी शक्ति का प्रतीक है। महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों में भी स्वाति काशिद का वर्चस्व माना जाता है।
#इदर #क #सवत #कशद #बन #समज #क #रषटरय #महल #अधयकष #अखल #भरतय #महल #मरठ #महसघ #न #पण #म #आयजत #करयकरम #म #क #घषण #Indore #News
#इदर #क #सवत #कशद #बन #समज #क #रषटरय #महल #अधयकष #अखल #भरतय #महल #मरठ #महसघ #न #पण #म #आयजत #करयकरम #म #क #घषण #Indore #News
Source link